सामान का आर्डर नही लेने पर झोन क्रमांक 8 के वसूली सहायक की सेवा समाप्त, लापरवाही के कारण झोनल अधिकारी का एक माह का वेतन काटने के निर्देश 

इंदौर/इन्दौर नगर निगम आयुक्त  आशीष सिंह के आदेशानुसार डोर टू डोर आवश्यक किराना सामान पहुंचाने हेतु नागरिको से आॅर्डर नही लेते हुए बिना आॅर्डर प्राप्त किये ही कचरा वाहन आगे बढा दिए जाने तथा वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश की अव्हेलना करने, आवंटित दायित्वो का निवर्हन नही करने तथा कार्य में लापवाही करने पर झोन 8 वार्ड 35 के अंतर्गत कार्यरत वसुली सहायक अस्थाई जगदीश बोबडे को कार्य, हाजिरी से मुक्त करते हुए, सेवा समाप्त की गई तथा पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई है। 
 साथ ही झोन 8 के  झोनल अधिकारी श्री अवधेश जैन को डोर टू डोर आवश्यक किराना सामान पहुंचाने संबंधी कार्यवाही अपने अधीनस्थ कर्मचारियो से कराने के निर्देश दिये गये थे, किंतु कल तक चिकित्सक नगर में नागरिको से बिना आॅर्डर प्राप्त किये ही कचरा वाहन आगे बढा दिये जाने तथा आवटित दायित्वो का निवर्हन नही किये जाने पर आयुक्त श्री सिंह द्वारा झोनल अधिकारी अवधेश जैन का माह अप्रैल माह का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये।  
 झोन 8 वार्ड 35 में कार्यरत वसुली सहायक जगदीश बोबडे अस्थाई कर्मचारी के संबंध में यह शिकायत प्राप्त हुई कि इनके द्वारा कल तक चिकित्सक नगर में स्थित नागरिको से आॅर्डर लिए बिना ही कचरा वाहन आगे बढा दिया गया जबकि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो से प्रसारित विस्तृत आदेश में यह स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि रहवासी से आॅर्डर तत्काल लिया जाकर क्षेत्रीय झोनल अधिकारियो के माध्यम से चिन्हित किराना व्यवसायी को तत्काल भिजवाया जाना है। अवधेश जैन वही झोनल अधिकारी जिनकी कार्य प्रणाली से नाराज झोन के 4 पार्षदों ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।


Popular posts
धानुक समाज विकास संघ मध्य प्रदेश के द्वारा इंदौर में धानुक समाज के लोगों को पहुंचाई जा रही मदद
Image
बैंकों और एटीएम के लिए कलेक्टर ने दिया महत्वपूर्ण आदेश
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
कोई भी अस्पताल संचालक मरीजों के इलाज से मना नहीं कर सकते, जो डॉक्टर अपनी सुविधा नहीं दे रहे हैं उनका प्रैक्टिस लाइसेंस रद्द किया जाएगा : कलेक्टर श्री मनीष सिंह
Image
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image