इंंदौर/इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खाद, बीज और अन्य कृषि आदानों की दुकानें प्रात: 8 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक खुली रहेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये इप्को और अन्य प्रतिष्ठानों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। रेक के लिये भी व्यवस्था रहेगी।
0 जिला प्रशासन का सभी जरूरी सेवाएं बहाल करने का प्रयास लगातार जारी है। कोरोना वायरस के संबंध में लॉकडाउन का कम से कम असुविधा हो, यह प्रयास किया जा रहा है।
0 जिले में जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि घर-घर में किराना सामान, आलू और प्याज की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करायी जाये। इस व्यवस्था को नगर निगम द्वारा सुदृढ़ बनाने में तीन से चार दिन लगेंगे।
0 कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आमजन से अपील की है कि वे व्यवस्था को बनाये रखने में मदद करें। धैर्य रखें। घरों से बाहर नहीं निकलें। घर पहुंच व्यवस्था को जल्द ही सुदृढ़ और सुलभ बनाया जायेगा।
0 जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से अत्यंत गरीब परिवारों को पाँच से दस हजार किराना के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं।
0 जिले में 25 से 30 हजार खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति किसी भी हाल में भूखा नहीं सोये।
0 कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति और समस्याओं को दूर करने में जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी से धैर्य बनाये रखने की अपील की है।
0 जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है कि सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधा घर पहुंच मिले।
0 कलेक्टर श्री मनीष सिंह और डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि मरीज एवं उनके परिजनों को दवा खरीदने तथा अस्पताल जाने के लिये नहीं रोकें, इसके लिये वे प्रिस्क्रीप्सन एवं अन्य दस्तावेज देखें।
0 कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सहायक आबकारी आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि सम्पूर्ण इंदौर जिले में शराब की अवैध बिक्री नहीं होने दें। कहीं भी शराब की बिक्री पाये जाने पर संबंधित लायसेंसधारी और अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जायेगा। संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही होगी।
----------
कोरोना वायरस लॉक डाउन इंदौर जिले का विशेष बुलेटिन