इंदौर/रंगपंचमी महोत्सव पर हर्षोल्लास से मनाई जाने वाली इंदौर की 'गेर' की ड्रोन कैमरा से वीडियोग्राफी की जाएगी। मध्य प्रदेश टूरिज्म के अंतर्गत एम/एस स्पान एवं एम/एस वीनस, रंगपंचमी की 'गेर' की डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि , मध्य प्रदेश टूरिज्म द्वारा इंदौर की गेर को डेस्टिनेशन वीडियो फॉर टूरिज्म इन एमपी के लिए बनाया जा रहा है। इन वीडियोज़ को राज्य के सांस्कृतिक,प्राकृतिक, ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के प्रमोशन के लिए बनाया जाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इन स्थानों के बारे में जान सकें।
गेर' के संपूर्ण रूट का लिया जायजा देखी सुरक्षा, सुविधाओं की व्यवस्था
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नेहा मीना एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गेर के संपूर्ण रूट का भ्रमण किया। उन्होंने गेर संचालकों से बात की एवं इस दौरान सुरक्षा, पानी, बिजली, बैठक व्यवस्था आदि का विस्तृत जायजा लिया।
खास है इस बार की गेर
इस बार की गेर विशेष है, क्योंकि जिला प्रशासन और इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के प्रयास हैं कि गेर को यूनेस्को की इंटेंजिबल हेरिटेज लिस्ट में शामिल कराया जाए। यूनेस्को में भेजे जाने वाले प्रस्ताव में जनता की सहभागिता अतिमहत्वपूर्ण है http://indoremp.in/ पर इस संबंध में इंदौरवासी अपना मत दर्ज करा सकते हैं।
सावधानी,सतर्कता एवं शालीनता से मनाएं गेर
कलेक्टर श्री जाटव ने आम जनता से अपील की है कि वे गेर के इस त्यौहार को शालीनता एवं सावधानी पूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस की रोकथाम का सबसे बेहतर उपाय स्वयं की साफ सफाई का ध्यान रखना है। इसलिए यह पर्व सावधानी पूर्वक ,जिम्मेदारी से मनाया जाना चाहिए।
रंग पंचमी पर निकलने वाली गैर की ड्रोन कैमरे से होगी वीडियोग्राफी एवं एमपी टूरिज्म के डेस्टिनेशन वीडियो के लिए भी बनेगी डॉक्युमेंट्री