प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को हो रही तकलीफों के लिए माफी माँगी

 दिल्ली/कोरोना से पूरी दुनिया संकट में है। लोग गंभीर स्तिथि को अभी भी नही समझ रहे। हमे इस लड़ाई में जीत हासिल करना है। कोरोना पॉजिटिव राम से प्रधानमंत्री ने बात की ओर उन्हें कहा कि सोशल मीडिया में अपने अनुभव शेयर करें। जिससे कोरोना से डरी हुई जनता में इस  बीमारी से लड़ने आत्मविश्वास बढ़ेगा और डर दूर होगा।  साथ ही एक ओर दूसरे मरीज अशोक जो आगरा से है उनसे भी बात की जो पॉजिटिव होने के बाद ठीक हुए। उन्होंने कहा कुछ लोग मुझसे नाराज हो सकते है। मुझे कुछ कठिन फैसले लेने पड रहे है। लेकिन आपके जीवन की सुरक्षा के लिए ये जरूरी है। उन्होंनो दोनो ठीक हुए मरीजो से कहा लोगो से कहिए नियमो का पालन करे। उन्होंने डॉक्टर नितिन जी से भी बात की। डॉक्टर ने कहा हम युद्ध की तरह अपनी सेवाएं मरीजो को दे रहे है। लोग डरे हुए है हम उनका इलाज भी कर रहे है उन्हें समझा भी रहे है आप ठीक हो जाएंगे। एक ओर डॉक्टर पूना से dr बोरसे से भी बात की dr ने प्रधानमंत्री को बताया हमने 7 लोगो को ठीक कर घर भेज दिया। डॉक्टर ने कहा लोग ठीक हो रहे है। प्रधानमंत्री ने कहा आप लॉक डाउन होकर अपने साथ दुसरो की भी मदद कर रहे है।  नियम तोड़ घर से बाहर निकलने वाले दुसरो की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे है। प्रधानमंत्री ने कहा साथियों हमारे ये साथी दिन रात आपका जीवन बचाने लगे हुए है नियमो का पालन करे। चिकित्स्क जिस सेवा भाव से कार्य करते है अतुल्नीय है।


Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image