पलासिया क्षेत्र में स्थित तीन अवैध गुमटिया हटाने में निगम अधिकारियों को आ रहा पसीना

इंदौर /शहर में एक और जहां  निगम  चुन-चुन कर अवैध अतिक्रमण  हटाने में लगा हुआ है वही  इंदौर के  पलासिया क्षेत्र में स्थित  गायत्री मंदिर के सामने  पीडब्ल्यूडी  कार्यालय की बाउंड्री वॉल से लगी तीन अवैध गुमटिया   बीजेपी के पूर्व पार्षद और  निगम के अधिकारियों द्वारा  अपने पट्ठो को  लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं हटाया जा रहा है।
 अवैध गुमटीओ को लेकर आरटीआई भी लगाई गई थी।  जिसका संतोषजनक जवाब नगर निगम अधिकारियों  द्वारा नहीं दिया गया।
 इन अवैध  गुमटीयो की  शिकायत  कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई  लेकिन  निगम के  अधिकारियों द्वारा  गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है,,,बार-बार सीएम हेल्पलाइन पर कंप्लेंट के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।उसके उपरांत भी उक्त गुमटियां उसी जगह पर आज तक लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि इन गुमटीओ को संरक्षण देकर पार्षद एवं एमआईसी मेंबर के द्वारा अपने कार्यकर्ता को लाभ पहुंचाया जा रहा है एक ही स्थान पर दो से ज्यादा गुमटीया एक ही व्यक्ति की है उसके द्वारा इन गुमटी वालों  से किराया वसूला जा रहा है। इन गुमटीयो से निगम को काई भी किराया नहीं मिलता है। बताया जा रहा है कि उक्तगुमटियो को पूर्व क्षेत्रीय पार्षद और निगम के कुछ आला अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। इसकी समय समय पर शिकायत की गई है परंतु आज  तक येे अवैध  गुरमटियां यथावत हैं। जबकि वहीं पीडब्ल्यूडी का कार्यालय भी स्थित है और कई आला अधिकारियों के निवास स्थान भी है फिर भी इन उन तीनों गुमटीयो को निगम अधिकारियों के लचर रवैए के कारण नहीं हटाया गया।


शिकायतकर्ता अकबर  मेव ने बताया  की मेरी गुमटी भी ग्रेटर कैलाश रोड पर थी जो कि हटाई गई थी।
और गायत्री मंदिर के सामने निगम द्वारा मौखिक रूप से बिठाया .गया था वहां से सालो बाद हटा दिया गया परं इन तीनों गुमटियों को क्षेत्रीय पार्षद का संरक्षण प्राप्त होने से नहीं हटाया गया । एवं सीएम हेल्पलाइन पर भी अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में अब  देखने वाली  बात  है कि नगर निगम के अधिकारियों को यह अवैध गुमटिया हटाने में और आरटीआई एवं सीएम हेल्पलाइन पर सही जानकारी देने में और कितना समय लगेगा ।


Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image