इंदौर/पुलिस उप महानिरीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा महिलायों , बालक ,बालिकायो से संबंधित अपराधो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके तारत्मय मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री युसुफ कुरैशी जिला इन्दौर पूर्व व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी जोन-2 पूर्वी क्षैत्र व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय जैन अनुभाग विजयनगर को अपने-अपने अनुभाग के थाना प्रभारियो को श्रीमान के व्दारा दिये गये आदेश की तामीली हेतु व उचित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य मे थाना एमआईजी के अपराध क्रमांक 135/2020 धारा 354,354-ए,354 घ , 323,294,506 भादवि व 7/8 लैगिग अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी एमआईजी इन्द्रेश त्रिपाठी के व्दारा एक टीम बनाकर थाना क्षैत्र मे रवाना किया गया । चूंकि मामला नाबालिग के साथ हुई ज्यादती से संबंधित था जिसमे पीडिता ने बताया कि दिनांक 09.03.2019 के रात्रि करीबन 10.00 बजे पीडिता अपने मोहल्ले में होली पूजन के लिये जा रही थी तो शीतला माता मंदिर के सामने मुझे आकाश यादव मिला और बुरी से नियत से हाथ पकडा और जान से मारने की धमकी दी । आज दिनांक 12.03.2020 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की आरोपी **आकाश पिता मुकेश यादव उम्र 24 साल निवासी 536/7 नेहरु नगर इन्दौर* रोड नं.7 नेहरु नगर पर खडा हैं जिसे फोर्स व पंचानो की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एंव गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जिसको न्यायिक अभिरक्षा मे जिला जेल इन्दौर दाखिल किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे उनि सीमा शर्मा ,आर.1476 संजय मिश्रा, आर.2690 रामचन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।