जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति कांग्रेस के माध्यम से नहीं हो पा रही थी : श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
 


नई दिल्ली/ श्री ज्योतिदित्य सिंधिया ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया उनको बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि मैं धन्यवाद अर्पित करना चाहूंगा सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा साहब को, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को , हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी को कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया। एक स्थान दिया मेरे जीवन में 2 तारीख है जो बहुत महत्वपूर्ण रही व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं जो व्यक्ति के जीवन को बदल कर रख देते हैं और मेरे जीवन में वह दो दिवस पहला दिवस 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया जीवन बदलने का दिवस था । मेरे लिए और उसी के साथ दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 जो उनकी 75 वी वर्षगांठ है जहां जीवन में एक नई परिकल्पना एक नया मोड़ का सामना करके एक निर्णय मैंने लिया है । मैंने सदैव माना है जिंदगी में कि हमारा लक्ष्य इस भारत मां में जनसेवा होना चाहिए और राजनीति केवल उस लक्ष्य की पूर्ति करने का एक माध्यम होना चाहिए  उससे ज्यादा नहीं। मेरे पूज्य पिता जी ने और जो पिछले 18 -19 वर्षों में जो समय मुझे मिला है प्राण पण के साथ और पूरी श्रद्धा के साथ प्रदेश की और देश की सेवा करने की कोशिश की है भारतीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा लेकिन मन व्यथित और मन दुखी भी है क्योंकि जो आज स्थिति उत्पन्न हुई मैं यह कह सकता हूं विश्वास के साथ की जनसेवा का लक्ष्य की पूर्ति आज उस संगठन के माध्यम से नहीं हो पा रही है और इसके अतिरिक्त वर्तमान जो स्थिति  इस कांग्रेस पार्टी में नहीं रही  जो कांग्रेस पार्टी पहले थी ।और तीन मुख्य बिंदु है एक तो वास्तविकता से इनकार करना और वास्तविकता से इनकार करके जो इबारत लिखी जाती है उसका समावेश नहीं करना । जनता के एक दो उदाहरण उत्पन्न है और उसी के साथ जो एक नई सोच विचारधारा जो नया एक नेतृत्व को सही मान्यता नहीं देना मैं कहता हूं कि इस वातावरण में जहां राष्ट्रीय स्तर पर यह स्थिति हो चुकी है वहीं मेरे घर मेरे दिल का भार है। जब 2018 में सरकार बनी थी लेकिन 18 महीने में वह सपने पूरी तरह से बिखर गए। चाहे हम किसानों की बात करें जहां कहा गया था कि हम 10 दिन में ऋण माफ करेंगे 18 महीने बाद भी वह नहीं हो पाया । आज भी पिछली फसल का बोनस नहीं मिल पाया ओलावृष्टि का मुआवजा भी नहीं मिल पाया और जो स्वता मैंने एक आंदोलन छेड़ा था सत्याग्रह का मंदसौर के गोली कांड के बाद आज भी हजारों किसान है मध्यप्रदेश में जिनके विरुद्ध केस आज भी लगे हुए हैं तो जहां किसान आज त्रस्त हैं,नौजवान भी बेबस हो चुका है रोजगार के अवसर नहीं है वचन पत्र में कहा गया था कि  हर महीने में प्रतिमाह एक अलाउंस दिया जाएगा उसकी सुध नहीं और उसी के साथ जहां रोजगार के अवसर उत्पन्न नहीं हो पाए वहां भ्रष्टाचार के बड़े अवसर उत्पन्न हो गए हैं। आज एक ट्रांसफर उद्योग चल रहा है मध्य प्रदेश में, रेत का माफिया चल रहा है मध्य प्रदेश में और जब यह स्थिति राष्ट्रीय स्तर पर अलग विडंबना ,राज्य स्तर पर अलग स्थिति और सत्य के पद पर कोई व्यक्ति चलता है मूल्यों के आधार पर कोई व्यक्ति चलता है तब  मैंने यह निर्णय लिया कि आज अगर भारत माता और भारत को हमें प्रगति और विकास के रास्ते पर चलाना होगा तो आज मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि प्रधानमंत्री जी ने, अमित शाह जी ने मुझे वह मंच प्रदान किया जिसके आधार पर जनसेवा और राष्ट्रीय पर आगे बढ़ पाए । देश के इतिहास में शायद कोई ऐसा जनादेश किसी सरकार को मिला हो जो एक बार नहीं लेकिन दो बार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिला है और उस जनादेश का एक सक्रिय क्षमतावान और पूर्ण रूप से समर्थ भाव के साथ कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए और आज देश का नाम विश्व स्तर पर है ।योजनाओं के क्रियान्वयन की क्षमता जो उन में है जो आज के नहीं लेकिन भविष्य की चुनौतियों परखना और परखने  के बाद उनका सामना करने की योजना बनाना यह जो क्षमता है उनकी मैं मानता हूं कि भारत का भविष्य पूर्ण रूप से उनके हाथों में सुरक्षित है। मैं आज नड्डा जी को धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं कि आज यह मंच उन्होंने मुझे प्रदान किया और मैं उत्सुक हूं लड्ढा जी के साथ-साथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हमारे प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी के दिखाए हुए रास्ते पर हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी पूर्व अध्यक्ष के दिखाए हुए रास्ते पर और हजारों सैकड़ों करोड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनसेवा और देश के विकास में योगदान का अवसर मुझे मिलेगा इसके लिए कृतज्ञ हूं सभी महानुभव का


Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image