जबलपुर से इंदौर आकर दोस्ती कर ऑनलाईन धोखाधडी करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में


इंंदौर/विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में किए गए दिशा निर्देशो के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया की दिनांक 31.07.2019 को शिकायतकर्ता राजेश आगार पिता ओमप्रकाश जी आगार उम्र- 45 वर्ष, निवासी- सी. डब्ल्यु 22, सुखलिया, लिटिल वंडर कॉन्वेंट स्कुल के पास, इन्दौर द्वारा एक लेखिय आवेदन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना किसी जानकारी के फरियादी के आरबीएल बैंक के क्रेडिटकार्ड से दिनांक 31.07.2019 को 68244 रुपए की खरीदारी करने के संबंध में शिकायत की थी जो शिकायत क्रमांक 281-19 पर दर्ज की गई। 
 उक्त शिकायत जॉच पर से अपराध क्रंमांक 324/19 धारा 420,201 भादवि एवं 66डी आईटी एक्ट में अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक अंबरीश मिश्रा द्वारा की जा रही हैं। 
 अनुसंधान के दौरान संदिग्ध पेटीएम के संबंध में जानकारी मांगी गई तकनीकी जानकारी के आधर पर पेटीएम से प्राप्त डिटेल के आधार पर उक्त खरीदारी मोहित पटेल पिता ईश्वरदास पटेल, उम्र 27 साल, निवासी  मन. 13, गांव कुकबुखा, पोस्ट उडना, थाना पाटन, पुलिस चौकी नुन्सार, जिला जबलपुर के द्वारा होना बताया। श्री पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के द्वारा एक टीम गठित की जिसमें निरीक्षक अंबरीश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामपाल पाल को उक्त संदेही के पते पर भेजा जहॉ पर संदेही से पुछताछ हेतु राज्य सायबर सेल इंदौर में लाया गया जहॉ पुछताछ करने पर आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देना कबुला एवं आरोपी से 30000 रुपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम जप्त की गई । 
 उक्त प्रकरण के अनुसंधान में निरीक्षक अंबरीश मिश्रा, प्रधान आर. रामपाल पाल, रामप्रकाश बाजपाई, मनोज राठौर, आर. राकेश बामनीया, गजेन्द्र, विजय बडोदकर एवं चालक दिनेश सोराश्ट की सराहनीय भूमिका रही।  
आरोपी का पुरा नाम व पता :-  मोहित पटेल पिता ईश्वरदास पटेल, उम्र 27 साल, निवासी  मन. 13, गांव कुकबुखा, पोस्ट उडना, थाना पाटन, पुलिस चौकी नुन्सार, जिला जबलपुर


Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image