प्रशासन ने एम आर 10 स्थित न्याय नगर एक्सटेंशन में लगभग 1 लाख वर्ग फुट जमीन खाली करवाई, सिटी बस डिपो बनेगा


इंदौर/ कब्जों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम के चलते आज रेत माफियाओं पर निगम का बुलडोजर चला । न्याय नगर एक्सटेंशन की लगभग 1 लाख स्क्वायर फीट जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करवाई। यह जमीन श्रीराम मंदिर ट्रस्ट  की है नगर निगम यहां पर निगम सिटी बस का डिपो बनाएगा।
पांच पोकलेन और 10 जेसीबी की मदद से नगर निगम के रिमूवल गैंग न्याय नगर में घुसी और देखते ही देखते मिनटों में सारे कब्जे तोड़ दिए गए। दो बड़ी बिल्डिंगों को आज नोटिस दिया गया है।
 2 दिन बाद उक्त भवनों को ब्लास्ट कर तोड़ा जाएगा। यह दोनों ही बिल्डिंगों की जमीन न्याय नगर संस्था के नितिन सिद्ध फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बेची गई थी।
 उन प्लाटों पर मल्टीओ का निर्माण हो चुका है।
इसी तरह एक मकान वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद संजय कटारिया ने भी बना लिया था। जिसे भी निगम द्वारा तोड़ा गया  । पार्षद संजय कटारिया ने तो अपने प्रभाव के चलते अपने मकान से आगे तक सीमेंट कंक्रीट की रोड का निर्माण भी निगम के द्वारा ही करवा लिया था । इसकी भी जांच होनी चाहिए।
एडिशनल कमिश्नर संदीप सोनी और उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान सुबह से ही न्याय नगर एक्सटेंशन पहुंच गए थे। नगर निगम का रिमूवल अमला देख जगह पर कब्जा धारी तो सामान छोड़कर भाग गए।
 वर्क शॉप के पूर्व प्रभारी अस्थाना ने बताया कि यहां पर सिटी बस का डिपो बनना है, जो अवैध निर्माण तोड़े हैं उसका मलबा आज शाम तक साफ कर कल से बसों को यहां पर रखा जाएगा। खजराना थाने के टीआई प्रीतम सिंह तीन थाने के बल के साथ वहां मौजूद थे। न्याय नगर एक्सटेंशन के कुछ रहवासी निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान के पास पट्टा लेकर पहुंचे तो उन्हें टीआई ठाकुर ने भगा दिया और कहा कि नगर निगम के ऑफिस में दस्तावेज दिखाएं।
 यहां दुकानों की पड़ी गिट्टी, ईट,रेती गड्ढों में डलवा कर गड्डे भरवाए जा रहे हैं। निगम और पुलिस ने चारों तरफ से न्याय नगर को घेर लिया था।
 यहां अवैध निर्माणों की चौकीदारी कर रहे चौकीदारों के तीन झोपड़े भी तोड़े गए। उन्हें सामान निकालने का समय दिया गया। कब्जे तोड़ने के बाद अटाला बिनने वालों की भी काफी भीड़ लग गई। जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ा  गया।
 रिमूवल की कार्रवाई को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई, जिससे रेडिसन से बाईपास और बाईपास से रेडिसन की ओर जाने वाले वाहन आपस में मशक्कत करते दिखे।


Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image