इंदौर/ अखण्ड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद की कायकारिणी घोषणा के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह जी,राष्ट्रीय सह सचिव श्री रमनसिंह जी जिला अध्यक्ष श्री अजीतसिंह रघुवंशी, के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। श्री जयसिंह रघुवंशी के निवास स्थल दुर्गानगर पर आयोजित की गई बैठक मे जिले की कार्यकारिणी के बारे मे और अखण्ड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद का स्थापना दिवस जो कि 7 जनवरी को मनाया जाना है एव अगामी कार्यक्रम के बारे चर्चा की गई और जिला अध्यक्ष श्री अजीतसिंह ने अखण्ड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद इंदौर की जिला कार्यकारणी के गठन एवं घोषणा पर चर्चा की गई।
अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद जिला इंदौर महानगर की आवश्यक बैठक संपन्न