24 जनवरी को इंदौर में उद्योगपति एंव कृषकों के बीच प्रदेश स्तरीय एग्रीटेड मीट का आयोजन


इंंदौर / इंदौर में आगामी 24  जनवरी को राज्य स्तरीय एग्रीटेड मीट का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम राऊ के शीतगृह में आयोजित होगा।  इस कार्यक्रम में कृषकों एवं उद्योगपतियों के बीच सीधा संवाद होगा । इससे किसानों को अपनी उपज को सीधे उद्योगपतियों को बेचने में मदद मिलेगी। 
  मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा कृषकों को उचित मूल्य दिलाने हेतु आधुनिक तकनीक एंव सहकारिता की शक्ति का समावेश कर एग्री व्यापार नाम से कषि विपणन के लिये डिजीटल ई-प्लेटफार्म तैयार किया गया है। इसका मूल उददेश्य किसानों को बाजार से जोड़कर कृषि उपजों का उच्चतम मूल्य दिलाना है। क्रेता अपने घर बैठकर आन लाईन पोर्टल एग्री व्यापार से कृषि उपजों का क्रय भारत में कहीं भी बैठकर सीधे कृषक से कर सकेगा। यह किसानों को उचित मूल्य दिलाने में लाभकारी हो सकेगा। जिसमें प्रदेश के कृषकों को सही मूल्य की प्राप्ति से जीवन शैली में सुधार की ओर अग्रसर होगा।
 इसके अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रसिद्ध विशेष फसलों की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया जायेगा । जिसमें लगभग 60 से अधिक, विभिन्न किस्म की फसलों के अन्तर्गत दलहन-तिलहन, मोटा अनाज, गेहूँ, धान, मसाले इत्यादि से प्रदेश की विविधिकरण प्रदर्शित होगा। एग्री व्यापार के माध्यम से कृषक अपनी उपज सीधे निर्यातक एंव बडे उद्योगपति को विक्रय कर सकेंगे, जिससे कृषकों उनकी फसल का सही मल्य प्राप्त हो सकेगा। यह आयोजन  24 जनवरी 2020 को सहकारी शीतगृह, राऊ में कृषक सहकारी विपणन समितिया, एंव उद्योगपति के बीच संवाद समारोह का आयोजन किया गया है। यह प्रकिया में कृषक अपनी फसलों के मूल्य स्वंय निर्धारित करेंगे। इस मीट में विपणन संघ की और से जिले के उद्योगपतियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।


Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image