1 अप्रेल 2020 से मप्र में मुख्यमन्त्री कर्मचारी स्वस्थ्य बीमा योजना लागू होगी, योजना का लाभ सभी शासकीय  सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों को मिलेगा, प्रदेश के कुल 12 लाख 55 हजार सेवारत और सेवा निवृत्त कर्मचारी लाभन्वित होंगे। 



 भोपाल / इस बीमा योजना के लागू होने पर  1 अप्रेल से बाह्य रोगी (ओ पी डी )  के लिए ₹ 10 हजार की मेडिकल सुविधा, सामान्य उपचार के लिए परिवार को ₹ 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष की  चिकित्सा सुविधा,और गम्भीर बीमारी  के लिए ₹ 10 लाख रुपए तक का इलाज इस बीमा योजना में  उपलब्ध रहेगा, इससे अधिक की राशि के उपचार के लिए राज्य स्तरीय मेडिकल बोर्ड की विशेष अनुमति से सुविधा प्राप्त होगी। 
 स्वस्थ मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ बीमा योजना का लाभ सभी शासकीय कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, शिक्षक संबर्ग, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नगर सैनिक, आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले पूर्णकालिक कर्मचारी, राज्य की स्वशासी संस्थानो में कार्यरत कर्मचारी के अतिरिक्त निगम मंडलो में कार्यरत कर्मचारियों और अखिल भारतीय सेवा के लिये योजना वैकल्पिक होगी। इस  बीमा योजना के लिये ,₹ 756.56  करोड़ रुपए का अतिरिक्त  वित्तिय भार  आएगा, बीमा योजना के लाभर्थियों से अंशदान के रूप में वेतन बैंड के अनुसार राशि निर्धारित होगी।


Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image