इंदौर / राज्य शासन किसानों के लिए एक विशेष योजना लेकर आ रहा है कृषि मंत्री के अनुसार किसान जब कृषि उपज मंडी में उपज बेचने जाए और उसे उचित दाम ना मिले तो वह अपनी उपज मंडी या आसपास के करीब 15 किलोमीटर के दायरे में बने गोदाम या वेयरहाउस में 4 महीने के लिए अपनी उपज रख सकेंगे।
इस उपज पर किसान तत्कालिक मूल्य के 80 फ़ीसदी तक का ऋण भी ले सकेंगे 4 माह में जब भी किसान को अपनी उपज का उचित मिले मिले तो उपज बेच सकेंगे। राज्य शासन किसानों के लिए यह योजना लेकर आ रहा है प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग के कौशल विकास केंद्र के शिलान्यास पर बतौर मुख्य अतिथि यह घोषणा की।
कृषि मंत्री ने कहा कि अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन पंजीयन का पोर्टल अब 10 दिनों तक खुला रहेगा और 10 दिनों बाद लॉटरी सिस्टम से किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे ।
यादव ने जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कहा कि हर मंडी में जैविक उत्पाद बेचने के लिए सेक्शन बनाया जाएगा ।
जहां केवल जैविक फसलों को ही खरीदा बेचा जाएगा जैविक कृषि उत्पादों को बाजार से जोड़ा जाएगा।
कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि किसानों की शिकायत मिल रही थी कि प्रदेश में नकली और घटिया खाद, बीज और कीटनाशक बिक रहा है ऐसे नकली उत्पाद बनाने और बेचने वालों के लिए हमने अभियान शुरू कर दिया है हरदा ,टिमरनी और मेघनगर में लाइसेंस निरस्तीकरण और एफआईआर की कार्यवाही की गई है।
खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए चलाए गए स्वास्थ्य मंत्री के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की तारीफ करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में हमने भी इस अभियान को अपनाया है ।
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों को मिलने वाले सरकारी अनुदान का पैसा सीधे किसानों के खाते में आए इसके लिए केंद्र सरकार तक यह बात पहुंचानी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने सरकार के यूरिया वितरण में सुधार के बारे में बताया उन्होंने 80% सहकारी क्षेत्र से और 20 प्रतिशत निजी क्षेत्र से करने की व्यवस्था के बारे में बताया ।
विधायक विशाल पटेल और इस मौके पर कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय भोपाल के संचालक राजीव चौधरी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में कई किसान मौजूद थे।
कार्यक्रम में संयुक्त संचालक कृषि रेवा सिंह सिसोदिया ,कृषि यंत्री पी के पाडलीकर ,भोपाल के कृषि यंत्री एस के गोरानी संयुक्त संचालक कृषि चौरसिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव एवं अन्य कृषि अधिकारी मौजूद थे।