इंदौर / पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर के निर्देशन में आज दिनांक 6:12 19 को चेकिंग के दौरान ट्रेन नंबर 12415 इंदौर सराय रोहिल्ला इंटरसिटी में संदेही गौरव बंसल पिता राकेश बंसल निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश को सामान चेक करवाने के लिए कहा गया । जिस पर उपरोक्त व्यक्ति ने विरोध किया । जीआरपी पुलिस द्वारा बार बार कहने पर कहने पर सामान चेक कराया जिस पर 19 लाख रुपए पकड़े गए।
जिसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई उपरोक्त कार्यवाही में जीआरपी थाना के एस आई चैन सिंह आरक्षक विजय गोकुल जय वीर की मुख्य भूमिका रही।