अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी इंदौर में पत्रकारों से रूबरू हुए

इंदौर / अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा की, मध्य प्रदेश इकाई द्वारा राज्य के रघुवंशी बाहुल्य 26 जिलों में, सामाजिक कुरीतियों एवं उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चला रहा है ,इसी के चलते रघुवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के विधायक, वीरेंद्र रघुवंशी इंदौर पहुंचे। मध्य प्रदेश का रघुवंशी समाज, समाज स्तर पर चेतना और जागरूकता लाने के लिए समूचे प्रदेश में जिला एवं ब्लाक स्तर पर समितियों का गठन कर रहा है। इसके साथ ही समाज की जनगणना भी करवाई जा रही है। मध्यप्रदेश में रघुवंशी  समाज के अध्यक्ष एवं शिवपुरी कोलारस से विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा,  कि हम अपने समाज में जन जागृति और चेतना के लिए समस्त जिलों का दौरा कर रहे हैं, साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियां हूं जिनमें दहेज प्रथा, मृत्यु भोज ,एवं व्यसन मुक्ति जैसे अभियानों को लेकर हम जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में जब सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया था कि , राम के वंशज है या नहीं ,तो महासभा की ओर से पिछले अक्टूबर माह में भोपाल से अयोध्या तक चार दिवसीय रघुवंश अस्तित्व यात्रा का आयोजन भी किया गया था  । आगामी 15 मार्च को भोपाल में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें  जनगणना के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर भी विचार मंथन कर निर्णय लिया जाएगा।




 रघुवंशी क्षत्रिय महासभा पूरे प्रदेश में चलाएगी अभियान समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का अभियान  ।     15 मार्च 2020 को भोपाल में किया जाएगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम समाज उत्थान को लेकर किया जाएगा विचार मंथन


Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image