धार/ कलेक्टर श्रीकांत बनोट के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिले के वृत्त धार के अंतर्गत सूरजपुरा एवं सीतापाट में दबिश देकर 130 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 9000 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जप्त की गई हाथ भट्टी मदिरा एवं नष्ट किए गए महुआ लहान का अनुमानित मूल्य 4,51,000/- है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़, सुनील दत्त भट्ट, राजेश जैन, चंदन सिंह मीणा, दिलीप कनासे, शंभूदयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार अग्रवाल, आकांक्षा गर्ग, राजकुमार शुक्ला, एकता सोनकर, रोहित मुकाती एवं धार जिले का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
आबकारी विभाग ने ज़ब्त की 130 लीटर हाथभट्टी मदिरा व 9000 किलो लहान