SGSITS  में कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश का जबरदस्त असर प्रोफेसर को खोलना पड़े ताले 


इंदौर / श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS) इंदौर के कर्मचारी विगत 85 दिनों से अपनी विधि सम्मत सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने हेतु धरना प्रदर्शन रैली निकाल रहे हैं कर्मचारी संघ द्वारा 13 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी जिलाधीश महोदय इंदौर के माध्यम से अपनी मांगों का निराकरण करवाने हेतु संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में ज्ञापन सौंपा था लेकिन आज तक समस्या जस की तस है संस्थान निदेशक द्वारा अभी भी लॉलीपॉप ही दिया जा रहा है लिहाजा उग्र आंदोलन पूर्व सूचना 24 अक्टूबर के अनुसार संस्थान के कर्मचारियों ने आज भारी संख्या में सामूहिक अवकाश लेकर संस्थान के मुख्य द्वार के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया सामूहिक अवकाश का जबरदस्त असर देखा गया संस्थान की लाइब्रेरी पूर्ण रूप से बंद रही वहीं छात्रों की गतिविधि भी बुरी तरह से चरमरा गई एग्जाम पर भी इसका असर देखने को मिला वहीं संस्थान के *वरिष्ठ प्रोफेसर भी इसके असर से अछूते नहीं रहे उन्हें भी विभाग के ताले खोलना पड़े* संस्थान के अध्यक्ष पूरण कैथवास ने स्पष्ट कह दिया कि संस्थान प्रशासन ने हमारी न्यायोचित मांगों को पूर्ण नहीं किया तो *2 दिसंबर से होने वाली प्रथम वर्ष परीक्षा का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा* संस्थान के एक वर्ग को समस्त लाभ और दूसरों को वंचित करना न्यायोचित नहीं है कर्मचारी के साथ में भेदभाव पूर्ण व्यवहार अब नहीं चलेगा अब कर्मचारी लॉलीपॉप नहीं लेंगे और पीछे भी नहीं हटेंगे फिर भी संस्थान प्रशासन नहीं माना तो में अनशन से भी पीछे नहीं हटूंगा* इस मौके पर लिपि के प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे श्री हरीश शुक्ला जिला अध्यक्ष लिपिकीय वर्ग भाई भीम सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ श्री पंकज मिश्रा जिला सचिव शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ श्री विनोद लोदवाल विभागीय अध्यक्ष श्री बी के बिलावर श्री ललित कर्मा श्री सुधीर वर्मा सुनील बहन जूली वर्मा श्री शशि भूषण मिश्रा श्री आकाश तिवारी श्री अरविंद मालवीय श्री लाल बहादुर यादव श्री सुंदरलाल खत्री श्री संजय यादव श्री शंकर रायकवार श्री रामेश्वर हार्डिया श्री राजेश सिरसिया सहित भारी संख्या में कर्मचारियों ने संस्थान के निदेशक   पोर्च  में अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन पर प्रदर्शन किया।


 


Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image