इंंदौर / माता रानी की नगरी मैय्यर मे अखण्ड रघुबंशी समाज कल्याण महापरिषद का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ।
जिसमे प्रह्लाद रघुवंशी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया एवं रमन सिंह रघुवंशी (इंदौर) को राष्ट्रीय सह सचिव नियुक्त किया गया एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें प्रदेशभर से रघुवंशी समाज के समाज जनों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। चंद्रशेखर रघुवंशी, राजेंद्र सिंह रघुवंशी , राम रघुवंशी ,बृजेश रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी , श्रीमती अंशु रघुवंशी ,गंभीर सिंह रघुवंशी, प्रवीण सिंह रघुवंशी, रंजीत रघुवंशी, शक्ति सिंह रघुवंशी, अजीत सिंह रघुवंशी, चंद्रभान सिंह रघुवंशी, विशंभर सिंह रघुवंशी, आदि सभी सामाजिक बंधुओं को कार्यकारिणी में जगह दी गई ।
माता रानी के धाम मे प्रदेश के सभी जिलो से स्वजाती बंधु पधारे थे। जिसमे मुख्य रूप से श्री पुष्पेन्द्र उदय प्रताप सिंह राजा बम्नार रियासत. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर सिंह जी , पूर्ब बिधायक श्री गंभीर सिंह भोपाल ,श्री हरिसिंह जी होशंगाबाद ,श्री बिसम्बर सिंह सतना, बीरेन्द्र सिंह जी बिधायक कोलारस, प्रथ्वीसिंह ,कृष्णमुरारी ,सुरेन्द्रसिंह बासौदा ,बैतूल ,रायसैन, छिंदवाड़ा, गुना, अशोकनगर ,सतना, कटनी जबलपुर ,राजगढ़, उज्जैन, इंदोर ,देबास भोपाल, खंडबा आदि जिलो के समाज जन उपस्थित थे।