रमन सिंह रघुवंशीअखंड रघुवंशी कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय सह सचिव नियुक्त



 इंंदौर / माता रानी की नगरी मैय्यर मे अखण्ड रघुबंशी समाज कल्याण महापरिषद का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। 


जिसमे प्रह्लाद रघुवंशी  को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया एवं रमन सिंह रघुवंशी (इंदौर) को राष्ट्रीय सह सचिव नियुक्त किया गया एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें प्रदेशभर से रघुवंशी समाज के समाज जनों  को  कार्यकारिणी में शामिल  किया गया।  चंद्रशेखर रघुवंशी,  राजेंद्र सिंह रघुवंशी  ,  राम रघुवंशी  ,बृजेश रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी , श्रीमती अंशु रघुवंशी ,गंभीर सिंह रघुवंशी,  प्रवीण सिंह रघुवंशी,  रंजीत रघुवंशी, शक्ति सिंह रघुवंशी, अजीत सिंह रघुवंशी,  चंद्रभान सिंह रघुवंशी,  विशंभर सिंह रघुवंशी,  आदि सभी सामाजिक बंधुओं को कार्यकारिणी में जगह दी गई ।


माता रानी के धाम मे प्रदेश के सभी जिलो से स्वजाती बंधु पधारे थे। जिसमे मुख्य रूप से श्री पुष्पेन्द्र उदय प्रताप सिंह राजा बम्नार रियासत. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर सिंह जी , पूर्ब बिधायक श्री गंभीर सिंह  भोपाल ,श्री हरिसिंह जी होशंगाबाद ,श्री बिसम्बर सिंह सतना, बीरेन्द्र सिंह जी बिधायक कोलारस, प्रथ्वीसिंह ,कृष्णमुरारी ,सुरेन्द्रसिंह बासौदा ,बैतूल ,रायसैन, छिंदवाड़ा, गुना, अशोकनगर ,सतना, कटनी जबलपुर ,राजगढ़, उज्जैन, इंदोर ,देबास भोपाल, खंडबा आदि जिलो के समाज जन उपस्थित थे।



Popular posts
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image
केवल दो परिस्थितियों मैं जिले से बाहर जानेे की अनुमति मिलेगी कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनायी ऑनलाइन व्यवस्था
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image