इंदौर/ बच्चों में मोबाइल पर गेम की लत खतरनाक बीमारी की तरह हावी है जिसका ताजा उदाहरण इंदौर में सामने आया जिसमे देर रात तक मोबाईल पर गेम खेलने से 10 वी कक्षा की छात्रा को पिता द्वारा टोका तो छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। घटना बीती रात इंदौर के चन्दननगर थाना क्षेत्र की है। दरअसल 15 वर्षीय किशोरी देर रात को मौबाईल पर गेम खेल रही थी, पिता ने उससे मौबाईल छीन लिया। इस बात से नाराज हो कर उसने फाँसी लगाकर जान दे दी। शव जिला अस्पताल में लाया गया है, पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो छात्रा ने फांसी लगाई