इंदौर / पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ के 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएससी ऑफिस, इंदौर जाकर सचिव श्रीमति रेनु पंत को शीध्र नियुक्ति करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। पीएससी चयनितों ने आरोप लगाया कि शासन की टालमटोल और आए दिन लगने वाले अनर्गल आरोपों से संवैधानिक संस्था पीएससी का अपमान हो रहा है । और सरकार इनकी संवैधानिक मांगों को न मान कर इनके संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है जिससे संविधान का भी अपमान हो रहा है ।पीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास करने के बाद भी सहायक प्राध्यापकों को इस प्रकार दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रही है। तो इससे शिक्षा के प्रति छात्रों का मनोबल कैसे बढ़ सकता है। ज्ञात होवे कि यह पीएससी चयनित महू से "संविधान रक्षा यात्रा" निकाल रहे हैं जिसमें लगभग 2000 पीएससी चयनित शामिल हुए हैं आज इन्होंने सचिव श्रीमति रेनू पंत जी से मांग की कि वे शासन को ध्यानाकर्षण पत्र लिखकर शीघ्र नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करवाएं।
पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापकों ने पीएससी ऑफिस में सचिव श्रीमती रेनू पंत के नाम से ज्ञापन सौंपा