महाराष्ट्र में चल रही अजीबोगरीब कहानी का अंत हो गया है। सबको पछाड़ते हुए बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस को बतौर मुख्यमंत्री दोबारा राज्य की कमान सौंप दी गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, तो वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पंवार ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया। देवेंद्र फडणवीस के दोबारा सीएम बनने पर एमपी के पूर्व मंत्री और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने बधाई दी है ।
शुक्रवार की रात तक यही खबरें थीं कि उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजी हो गई है कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही जा रही थी। तीनों दल उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमत भी हो गए थे और चर्चा थी कि आज औपचारिक तौर पर वे राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करते, लेकिन सुबह होते ही महाराष्ट्र की पूरी सियासत की तस्वीर ही बदल गई। बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली। वैसे तो तस्वीर साफ हो गई है लेकिन देखना यह दिलचस्प होगा कि उद्धव ठाकरे का अगला कदम क्या होता है।