इंदौर/ खजराना में कई सालों से गरीब वर्ग के लिए सस्ते और बेहतर इलाज के लिए एक हॉस्पिटल की जरूरत थी और इसी को लेकर डॉक्टर मोहम्मद फारुक शेख ने अल रहमान अस्पताल खोलकर चिकित्सा के माध्यम से निम्नवर्ग के मरीजों को कम फीस पर इलाज उपलब्ध कराकर सेवा का बीड़ा उठाया है। गरीब बीमार वर्ग के इलाज में सेवा का भाव खुदा की इबादत से कम नही है।
यह बात लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने खजराना स्थित नवीन हॉस्पिटल अल रहमान के शुभारंभ अवसर पर कही।
श्री वर्मा ने कहा कि गरीब वर्ग बड़े और महंगे निजी अस्पताल में जा नही पाता ऐसे में सस्ते दरों पर उचित इलाज के लिए अल रहमान की कटिबद्धता काबिले तारीफ है।इस अवसर पर शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, सचिव राजेश चौकसे,सत्यनारायण पटेल ,महामंत्री शेख मोहम्मद शकील,पत्रकार जगदीश जोशी,गीरधर नागर, अफसर पटेल ,सलीम अंसारी,जय वर्मा साहिल खान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन युवा नेता इरशाद शेख ने किया।
गरीब वर्ग को सस्ता बेहतर इलाज किसी इबादत से कम नही : लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा