इंदौर / थाना एमआईजी क्षेत्र अंतर्गत सांघी कॉलोनी में आज दिनांक 24/11/ 2019 को एक महिला माला पत्नी रामदास जो अपने दो बच्चों के साथ झोपड़ी बनाकर रहती थी उस में अचानक आग लग गई जिससे उसका पूरा घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया तो थाना एमआईजी के सभी स्टाफ द्वारा मदद कर उस महिला को गद्दा, रजाई ,पहनने की साड़ी और खाने का सामान दाल चावल किराना बगैरा और ₹1000 तात्कालिक सहायता दी गई जिससे वह अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सके थाने पर वह महिला उसका पति और दो बच्चे आये जिनको यह सामान दिया गया और समाज सेवियों से बात की गई है कल उनकी और आवश्यकता की वस्तुएं उनको उपलब्ध करा दी जाएंगी।
एमआईजी थाना टीआई एवं समस्त स्टाफ ने आग में अपना सब कुछ खो चुके परिवार की सहायता की