इंदौर/ इंदौर शहर में लगातार बढ़़ रहे प्रदूषण को लेकर प्रदूषण विभाग को कुंभकरणी की नींद से जगाने के लिए वीर सावरकर मंडल ने बिहार के संगठन मंत्री चंद्र प्रकाश झा एवं नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अमित सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में जंजीर वाला चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमे मुख्य रूप से भाजपा नगर मंत्री सविता अखंड, कल्याण देवांग, रमेश भारद्वाज,महामंत्री पप्पी शर्मा, अजीत सिंह रघुवंशी,कविता खोवाल, रुपेश देवलिया, प्रेम जारवाल,रघु यादव, कमल कुन्हारे,दिनेश रानीवाल,पंकज जाटव, राजा धौलपुर,आनंद पोरवाल, हरीश जिनवाल, मुन्ना कबाड़ी, सुनील बिथड़े, देवेश जाजोरिया, रवि तोमर, अमित शुक्ला, सतीश देवांग,विनीत सेन,योगेश ठाकुर,उदय पवार ,मुकेश मौर्य, विजय शेरोके,अनमोल यादव, विनोद यादव,सन्नी ठाकुर,आयुष विजयवर्गीय,विशाल तायड़े,मोनू राय, जयेश तायड़े,केशव भदौरिया, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षरअभियान के तत्पश्चात नगर भाजपा के साथ कमिश्नर कार्यालय ज्ञापन दिया जाएगा।
भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अमित सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण विभाग के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया